#NewsBytesExplainer: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 'आजादी' के नारे क्यों गूंज रहे हैं?
क्या है खबर?
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में इस समय 'आजादी' के नारे गूंज रहे हैं और लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
इस बड़े विरोध-प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें भी हुई हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी और कई नागरिकों के मारे जाने की खबर है।
इलाके में 2 दिन से सभी कारोबार और आम जीवन अस्त-व्यस्त है।
आखिर क्यों PoK के लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं, आइए इसका कारण जानते हैं।
कारण
क्यों सड़कों पर उतरे लोग?
शुक्रवार को अवामी एक्शन समिति (AAC) ने बढ़ते टैक्स, बिजली बिल और महंगाई में वृद्धि के खिलाफ PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद में पूर्ण बंद बुलाया था।
यहां पर बिजली बिल पर भी टैक्स लग रहा है, जिससे महंगाई आसमान छू रही है।
AAC के बंद के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई। आरोप है कि सुरक्षा बलों ने लोगों के घरों और मस्जिदों के आसपास भी आंसू गैस के गोलो छोड़े, जिसके बाद झड़प हुई।
बड़ा प्रदर्शन
पुलिसिया कार्रवाई के बाद पूरे PoK में फैला प्रदर्शन
बंद के बाद शुक्रवार रात को पुलिस ने छापा मारकर कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया। इस कार्रवाई से नाराज AAC ने शनिवार को पूरे PoK में प्रदर्शन का आह्वान किया।
इस आह्वान पर शनिवार को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और मुजफ्फराबाद के साथ-साथ PoK के समाहनी, सेहंसा, मीरपुर, रावलकोट, खुइरट्टा, तत्तापानी और हट्टियन बाला जैसे इलाकों में भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए।
इन प्रदर्शनों में 'आजादी' तक के नारे लगाए गए।
हिंसा
प्रदर्शन के दौरान क्या-क्या हुआ?
दोनों दिन हुए प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों और स्थानीय लोग, दोनों की तरफ से हिंसा हुई।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठी-डंडों से पीटा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में तो पुलिसकर्मियों को एक युवक को नीचे नदी में फेंकते हुए देखा जा सकता है।
PoK के सामाजिक कार्यकर्ता अमजद आयूब मिर्जा ने बताया कि सुरक्षा बल आम नागरिकों पर गोलियां चला रहे हैं, जिसमें 2 की मौत हुई है।
बयान
1 थानाध्यक्ष की मौत
मिर्जा के अनुसार, हिंसक झड़प में एक पुलिस थानाध्यक्ष की मौत भी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुस्साए लोगों ने थानाध्यक्ष की लिंचिंग की।
मुजफ्फराबाद ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन और कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन समिति शौकत नवाज मीर ने कहा कि वह बिजली बिल पर टैक्स को खारिज करते हैं और सभी से बाहर आने और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने की अपील करते हैं।
बता दें कि AAC ने अगस्त, 2023 में भी ऐसा प्रदर्शन किया था।
हस्तक्षेप
भारत से हस्तक्षेप की मांग
PoK के सामाजिक कार्यकर्ता मिर्जा ने भारत सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
उन्होंने कहा, "स्थिति हाथ से निकल रही है। वास्तव में यह हाथ से निकल चुकी है। भारत को अपना पूरा ध्यान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर लगाना चाहिए।"
उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह PoK के लोगों की मदद करे और गिलगित-बाल्टिस्तान समेत इस पूरे अधिकृत क्षेत्र को आजादी दिलाने की कोशिश करनी चाहिए।