LOADING...
फ्रांस चाकूबाजी घटना: वीडियो में बार-बार बच्चों को चाकू मारता और आराम से घूमता दिखा हमलावर
फ्रांस में एक शख्स ने बच्चों को चाकू मारा (तस्वीर: ट्विटर/@KreatelyMedia)

फ्रांस चाकूबाजी घटना: वीडियो में बार-बार बच्चों को चाकू मारता और आराम से घूमता दिखा हमलावर

लेखन गजेंद्र
Jun 08, 2023
07:14 pm

क्या है खबर?

फ्रांस के एनेसी शहर में गुरुवार को एक हमलावर ने पार्क में कई बच्चों और व्यस्कों को चाकू मारा, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सर पर काले रंग का कपड़ा बांधे और चश्मा लगाए हमलावर चाकू के साथ दिख रहा है और वह घूम-घूमकर लोगों और बच्चों पर हमला कर रहा है। पार्क में कई लोग हमलावर से जूझते और बचते दिख रहे हैं। एक महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए उससे भिड़ जाती है।

घटना

कौन है हमलावर?

हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले में 6 बच्चे और एक व्यस्क घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरा शहर सदमे में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी एक सीरियाई बताया जा रहा है, जिसे अप्रैल में स्वीडन में शरणार्थी का दर्जा दिया गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया, 'यह कायरतापूर्ण हमला है और देश स्तब्ध है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।'

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना का वीडियो (चेतावनी- दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं)