
इटली: मिलान में तेज धमाके के बाद कई वाहनों में लगी आग, एक व्यक्ति घायल
क्या है खबर?
इटली के मिलान शहर में गुरुवार को एक वैन में अचानक तेज धमाका हो गया, जिसके बाद कई वाहन आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और जांच कर रही है।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वाहनों से तेज आग की लपटें उठती दिख रही हैं।
धमाका
जिस वैन में हुआ धमाका, उसमें रखे थे सिलेंडर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मिलान शहर के पोर्टा रोमाना क्षेत्र में हुई। जिस वैन में धमाका हुआ, उसमें कई सिलेंडर रखे हुए थे। इन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि कम से कम 5 वाहन धमाके की चपेट में आकर जल गए। पुलिस ने एहतियात बरतते हुए आसपास की कई इमारतों को खाली कराया है।
धमाके में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्विटर पोस्ट
धमाके की चपेट में आए वाहनों से उठता धुआं
BREAKING VIDEO: SEVERAL VEHICLES ON FIRE AFTER LARGE EXPLOSION IN MILAN ITALY pic.twitter.com/lOmJ8sBPxM
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) May 11, 2023