LOADING...
चीन में 21 वर्षीय छात्र ने लोगों को घौंपा चाकू; 8 की मौत, 17 घायल
चीन में चाकू घोंपने से 8 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चीन में 21 वर्षीय छात्र ने लोगों को घौंपा चाकू; 8 की मौत, 17 घायल

लेखन Manoj Panchal
Nov 16, 2024
09:59 pm

क्या है खबर?

शनिवार (16 नवंबर) को चीन में एक 21 वर्षीय छात्र ने चाकू घोंपकर 8 लोगों की हत्या कर दी और 17 लोग घायल हैं। यह घटना जियांग्सू प्रांत के यिक्सिंग में वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुई। संदिग्ध को पकड़ लिया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, संदिग्ध का नाम जू है और उसने परीक्षा पास न कर पाने और डिप्लोमा नहीं मिलने के कारण हमला किया। वह इंटर्नशिप के मुआवजे से भी संतुष्ट नहीं था।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

पुराना मामला

हाल ही में सामने आया था ऐसा ही मामला

हाल ही में चीन के झुहाई शहर में एक व्यक्ति की कार से कुचलकर 35 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने बताया था कि एक स्टेडियम के बाहर व्यायाम करने के लिए काफी लोगों की भीड़ थी। तभी 62 वर्षीय कार चालक ने कार को बैरियर तोड़कर स्टेडियम सेंटर में घुसा दिया और भीड़ को रौंद दिया। पुलिस ने बताया था कि व्यक्ति के तलाक के बाद संपत्ति के समझौते के कारण परेशान था।