
चीन में कार चालक ने स्टेडियम के बाहर भीड़ पर कार चढ़ाई, 35 की मौत
क्या है खबर?
चीन के दक्षिणी शहर झुहाई में बड़ा हादसा हो गया। एक कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह एक स्टेडियम के बाहर एकत्रित भीड़ में घुस गुई।
हादसे में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और लगभग 43 लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस ने एक 62 वर्षीय बुजुर्ग कार चालक को गिरफ्तार किया है। उसने खुद को भी चोट पहुंचाने की कोशिश की थी।
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद का दृश्य
🇨🇳 | URGENTE: 35 personas murieron en China y 43 resultaron heridas después de que un conductor embistiera con su coche a personas que se ejercitaban en un centro deportivo de la ciudad de Zhuhai, en el sur de China. pic.twitter.com/l0jNEmnwNi
— Alerta News 24 (@AlertaNews24) November 12, 2024
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय पुलिस ने बताया कि झुहाई स्टेडियम सेंटर के बाहर व्यायाम करने के लिए काफी लोगों की भीड़ थी, वे पैदल पथ का उपयोग कर रहे थे।
तभी 62 वर्षीय कार चालक फैन ने एक छोटी एसयूवी कार को बैरियर तोड़कर स्टेडियम सेंटर में घुसा दिया और भीड़ को रौंद दिया।
कार की चपेट में आकर कई लोग सड़क पर इधर-उधर गिर गए, जिनमें 35 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने यह जानबूझकर किया था।
जांच
कोमा में है आरोपी कार चालक
पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक ने खुद को चाकू से नुकसान पहुंचाया, जिससे वह कोमा में है। उससे पूछताछ नहीं की जा सकी है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना फैन के तलाक के बाद संपत्ति के समझौते के परिणाम से असंतुष्ट होने के कारण हुई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे, जिसे चीनी सरकार ने हटा दिए हैं। मामले की जांच जारी है।