हवाई जहाज से गिरा बिना टिकट सफर कर रहा यात्री, मौके पर हुई मौत
हवाई जहाज में बिना टिकट सफर करने की कीमत एक व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल, एक व्यक्ति केन्या एयरलाइन के विमान के लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में बैठकर सफर कर रहा था। जब विमान लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, उससे पहले वह व्यक्ति नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। उसकी लाश साउथ लंदन में एक घर के बाहर बने गार्डन में मिली। आइये, इस बारे में और जानकारी प्राप्त करते हैं।
लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में मिला बैग और खाने का सामान
लंदन के ऑफर्टन रोड स्थित एक घर के बाहर लाश मिलने के बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि घर के बाहर गार्डन में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। अभी तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विमान के लैंडिंग गियर कपार्टमेंट में एक बैग, पानी और कुछ खाने का सामान मिला है।
गार्डन में बैठे व्यक्ति के पास गिरा आदमी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाश मिलने वाली जगह के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति तेजी से नीचे आ रहा था और गार्डन में बैठे एक युवक से एक मीटर की दूरी पर गिरा। गार्डन में बैठे युवक के दोस्त ने बताया कि वह व्यक्ति उसके दोस्त के पास गिरा। अगर यह व्यक्ति उसके दोस्त पर गिरता तो उसका भी जिंदा रहना मुश्किल था। यह देखकर उसका दोस्त भौचंक्का रहा गया।
केन्या एयरवेज ने जताया दुख
इस घटना के बाद केन्या एयरवेज ने बयान जारी घटना पर दुख जताया है। कंपनी ने अपने बयान में लिखा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे एक विमान में सवार एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई है। हम इसके लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।"
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब ऐसा मामला सामने आया है। 2016 में लागोस से न्यूयॉर्क जा रहे एरिक एयर जेट के पहिया में बिना टिकट यात्रा कर रहे एक व्यक्ति का शव मिला था। वहीं इसी साल लागोस से जोहान्सबर्ग जा रही एक दूसरी उड़ान में भी एक शव मिला था। हालांकि, एक मामला ऐसा आया, जब एक युवक ने फ्लाइट के पहियों के पास बैठकर लागोस से लंदन तक की 17 घंटे की दूरी तय की थी।