Page Loader
मालदीव: पिछली सरकार में नियुक्त अभियोजक जनरल पर दिनदहाड़े हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती
मालदीव में अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर चाकू से हमला (तस्वीर: एक्स/@CorrectionsMv)

मालदीव: पिछली सरकार में नियुक्त अभियोजक जनरल पर दिनदहाड़े हथियार से हमला, अस्पताल में भर्ती

लेखन गजेंद्र
Jan 31, 2024
11:42 am

क्या है खबर?

मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच अभियोजक जनरल हुसैन शमीम को राजधानी माले में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने हथियार से हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय मीडिया सनऑनलाइन के मुताबिक, पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शमीम पर किसी तेज धार वाले हथियार से हमला नहीं किया गया है, वह अस्पताल में हैं और उनकी हालत स्थिर है। शमीम की नियुक्ति मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) सरकार ने पिछले साल नवंबर में की थी। MDP मौजूदा समय में विपक्ष में है।

हमला

MDP कर रही है राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की तैयारी

हुसैन शमीम पर हमला उस दौरान हुआ है, जब विपक्षी पार्टी MDP मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनकी सरकार के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी कर रही है। MDP का कहना है कि उसने महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के तहत पर्याप्त हस्ताक्षर एकत्र कर लिए हैं। चीन समर्थक मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव जल्द ही संसद में पेश किया जा सकता है। कुछ दिन पहले मालदीव संसद में सांसदों के बीच मारपीट भी हुई थी।

जांच

मालदीव में सांसदों पर सड़क पर हमले बढ़े 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभियोजक जनरल शमीम पर हमला मालदीव में नई बात नहीं है। हाल के दिनों में सड़क पर गिरोह द्वारा कई सांसदों को निशाना बनाया गया है। इसके अलावा रविवार को मुइज्जू सरकार के मंत्रियों ने महाभियोग को संसदीय मंजूरी के लिए बुलाए गए विशेष संसद सत्र को बाधित किया था। इस दौरान पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PMM) के सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों और MDP के सांसदों की आपस में मारपीट हुई थी।