Page Loader
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहली बार द्विपक्षीय यात्रा पर आएंगे भारत, 5 दिन का दौरा
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत दौरे पर आएंगे

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहली बार द्विपक्षीय यात्रा पर आएंगे भारत, 5 दिन का दौरा

लेखन गजेंद्र
Oct 04, 2024
05:12 pm

क्या है खबर?

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। वे 6 से 10 अक्टूबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया मुइज्जू यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपसी हितों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वे व्यापारिक कार्यक्रमों में भाग लेने मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे। इससे पहले मुइज्जू जून में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे।

दौरा

विदेश मंत्री ने अगस्त में किया था मालदीव का दौरा

मंत्रालय ने बयान में बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अगस्त में मालदीव यात्रा पर गए थे, जिसके बाद राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत यात्रा हो रही है। मंत्रालय ने कहा कि मुइज्जू की यात्रा इस बात का प्रमाण है कि भारत मालदीव के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है औप इससे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को और गति मिलने की उम्मीद है। अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य शीर्ष नेताओं से मिले थे।

रिश्ता

चीन समर्थक मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत-मालदीव रिश्तों में आई थी खटास

पिछले साल नवंबर में मुइज्जू मालदीव के राष्ट्रपति बने थे, जो चीन के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के साथ द्वीपीय देश के रिश्तों में खटास आ गई थी। मुइज्जू ने चुनाव प्रचार में मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति की 'इंडिया फर्स्ट' नीति का विरोध किया और 'इंडिया आउट' का नारा दिया था। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने मालदीव से भारतीय सेना को हटाने का फैसला लिया और सबसे पहले चीन की यात्रा की थी।