मलेशियाई नौसेना के 2 हेलीकॉप्टर हवा में टकराए, 10 की मौत; देखें वीडियो
मलेशिया में रॉयल नौसेना उत्सव के लिए रिहर्सल कर रहे नौसेना के 2 हेलीकॉप्टर आपस में हवा में टकरा गए। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मलेशियाई मीडिया के मुताबिक, दोनों हेलीकॉप्टर में चालक दल के करीब 10 सदस्य सवार थे। हादसा लुमुट शहर के पास हुआ, जहां नौसेना का अड्डा भी है। हादसे में जीवित बचे लोगों की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बचाव और राहत का कार्य जारी है।
नौसेना की 90वीं वर्षगांठ की चल रही है तैयारी
रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया में नौसेना की 90वीं वर्षगांठ की तैयारी चल रही है। यह कार्यक्रम 3 से 5 मई को होने वाला है। तैयारी के दौरान नौसेना के स्टेडियम में 2 हेलीकॉप्टर मॉडल HOM (M503-3) और फेनेक (M502-6) सुबह 9:32 बजे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। HOM में 7 लोग, जबकि फेनेक में 3 लोग सवार थे। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दर्दनाक हादसा दिख रहा है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।