इटली: नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी गई, होना था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली दौरे से पहले खालिस्तानी संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा का उद्घाटन मोदी द्वारा किया जाना था। गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के बाद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें गांधी की काले रंग की प्लास्टिक से लिपटी नजर आ रही है। प्रतिमा के नीचे खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, गांधी और मोदी का नाम लिखा है।
गुरुवार को रवाना होंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इटली में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने गुरुवार को दिल्ली से अपुलिया रवाना होंगे। सम्मेलन 13 -15 जून तक चलेगा। बुधवार को विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि मोदी इटली के प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। इटली में भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने मूर्ति तोड़ने के मामले में कहा कि इटली के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। मूर्ति भी ठीक है।
कनाडा में भी तोड़ी गई थी महात्मा गांधी प्रतिमा
इस साल की शुरूआत में कनाडा में भी महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था। उस पर भी खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लिखे थे। गांधी की प्रतिमा हेमिल्टन के ओंटारियो में एक सिटी हॉल के पास लगी थी, जिसे सुबह-सुबह क्षतिग्रस्त किया गया था। गांधी की प्रतिमा 2012 से इस स्थान पर लगी थी। बता दें कि पिछले कुछ समय में खालिस्तान समर्थकों की ओर से भारत विरोधी कार्य काफी बढ़ गए हैं।