महाकुंभ: स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन अमृत स्नान में नहीं हो सकीं शामिल, हुईं अस्वस्थ
क्या है खबर?
महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने की तैयारी कर रहीं ऐपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स एलर्जी के कारण अस्वस्थ हो गई हैं।
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, उनके गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया है कि वह इस बार स्नान में शामिल नहीं हो पाएंगी और शिविर में आराम कर रही हैं।
हालांकि, लॉरेन 29 जनवरी तक होने वाले अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगी।
अनुभव
लॉरेन का आध्यात्मिक अनुभव
लॉरेन ने हाल ही में वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में अपने गुरु के साथ पूजा-अर्चना की और भारतीय रीति-रिवाजों में रुचि दिखाई।
स्वामी कैलाशानंद ने उन्हें हिंदू नाम 'कमला' दिया और कहा है कि वह हमारी परंपराओं का आदर करती हैं। महाकुंभ में लॉरेन भगवा वस्त्र पहनकर 'कल्पवास' करेंगी, जो एक पुरानी हिंदू परंपरा है।
उनकी इस धार्मिक यात्रा को भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के प्रति उनकी गहरी रुचि के रूप में देखा जा रहा है।
महाकुंभ
महाकुंभ की महत्ता और आयोजन
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित हो रहा है।
हर 12 साल में होने वाला यह बड़ा धार्मिक आयोजन इस बार 144 साल बाद बने खगोलीय संयोग के कारण खास है। पहले शाही स्नान में 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
महाकुंभ न केवल भारतीय परंपराओं को संरक्षित करता है, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने में भी योगदान देता है। लॉरेन जैसी हस्तियों की भागीदारी इसके प्रति लोगों के लगाव को बताता है।