LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट में बाथरूम में हार्ट अटैक से पायलट की मौत, इमरजेंसी लैंडिंग
मियामी से चिली के सैंटियागो के लिए उड़ान भरने वाली LATAM एयरलाइंस के पायलट को बाथरूम में हार्ट अटैक आया और वह अचानक गिर पड़े। इससे फ्लाइट को पनामा में आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रविवार रात 11ः00 बजे की बताई जा रही है। विमान के उतरते ही 2 डॉक्टर और नर्स की टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन 56 वर्षीय पायलट इवान अंदाउर की मौत हो गई।
विमान उड़ने के 40 मिनट बाद हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक यात्री ने बताया कि विमान के उड़ने के 40 मिनट के बाद यह हादसा हुआ। इसी दौरान एक सह-पायलट ने विमान में बैठे सभी डॉक्टरों के लिए अनुरोध जारी किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही पायलट अंदाउर की हालत बिगड़ी तो स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विमान को उतारने का निर्णय लिया गया और सह-पायलट ने पनामा सिटी के टोकुमेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान उतारा। विमान में 271 यात्री सवार थे।
यात्रियों को पनामा के होटलों में ठहराया गया
जानकारी के मुताबिक, उड़ान का संचालन फिर से शुरू होने तक यात्रियों को पनामा सिटी के होटलों में ठहराया गया। घटना के समय यात्री काफी डर गए थे, उन्होंने अपना अनुभव मीडिया से साझा किया। LATAM एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि लैंडिंग पर तत्काल चिकित्सा सहायता होने के बावजूद इवान अंदाउर को बचाया नहीं जा सका। LATAM ग्रुप ने पायलट की मौत पर दुख जताया और संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।