किर्गिस्तान: स्कूल के सांस्कृति कार्यक्रम के दौरान बेकाबू हुई आइस्क्रीम वैन, 29 बच्चों को कुचला
क्या है खबर?
किर्गिस्तान के सुजाक जिले में एक स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आइस्क्रीम वैन बेकाबू हो गई और 29 वाहनों को कुचलते निकल गई।
द सन के मुताबिक, हादसे की चपेट में आकर 9 से 16 साल के बच्चे घायल हुए हैं। 18 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के दौरान स्कूल के सैकड़ों बच्चे मैदान में एक संगीत प्रस्तुति दे रहे थे। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल के कार्यक्रम में आइस्क्रीम वैन को मैदान में ही खड़ा किया गया था, लेकिन वैन चालक उसमें हैंडब्रेक लगाना भूल गया।
इससे वैन बिना चालक के आगे बढ़ने लगी और ढलान पाकर रफ्तार पकड़ ली। हादसे के समय वैन की रफ्तार 48 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
वैन बच्चों को टक्कर मारते हुए आगे गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे का वीडियो
In #Kyrgyzstan, a freight truck shot down 29 children during the festival. 18 children were hospitalized, 7 in intensive care. The age of injured children is from 9 to 16 years. pic.twitter.com/okKPOjInM3
— Maxim Isaev (@MaximIsaev79484) May 2, 2024