Page Loader
ऑस्ट्रेलिया: तिरंगा लिए भारतीयों को खालिस्तान समर्थकों ने पीटा, 5 घायल
मेलबर्न में इकट्ठा हुए खालिस्तान समर्थक (तस्वीर: ट्विटर/@psminhas005)

ऑस्ट्रेलिया: तिरंगा लिए भारतीयों को खालिस्तान समर्थकों ने पीटा, 5 घायल

लेखन गजेंद्र
Jan 30, 2023
12:20 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया में तिरंगा लिए भारतीयों को खालिस्तान समर्थकों ने पीट दिया, जिसमें पांच भारतीय घायल हो गए। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों का गुस्सा दिख रहा है। वीडियो में खालिस्तानी समर्थक अपने झंडों में लगे डंडों से भारतीय को पीटकर खदेड़ रहे हैं और तिरंगे का अपमान कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टुडे के मुताबिक, मेलबर्न के फेडरेशन चौक पर यह घटना घटी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना

भाजपा नेता ने शेयर किया वीडियो

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर लिखा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों द्वारा की गई इस भारत विरोधी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। असमाजिक तत्व जो इस देश की शांति और सद्भाव को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए और उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।" हिंदू मानवाधिकार निदेशक साराह अल गेट्स ने वीडियो शेयर कर पुलिस को टैग किया और सवाल उठाया।

ट्विटर पोस्ट

मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो शेयर किया