Page Loader
पाकिस्तान में भिंडरांवाले के भतीजे और खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह की मौत, गुपचुप अंतिम संस्कार हुआ
पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत

पाकिस्तान में भिंडरांवाले के भतीजे और खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह की मौत, गुपचुप अंतिम संस्कार हुआ

लेखन गजेंद्र
Dec 05, 2023
10:22 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की 2 दिसंबर को मौत हो गई। खबर न फैले इसलिए उसका गुपचुप तरीके से सिख रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 72 वर्षीय रोडे खालिस्तानी आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे जरनैल सिंह भिंडरांवाले का भतीजा था और भारत से भागकर पाकिस्तान में छिपा था। उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। रोडे पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

मौत

लखबीर के भाई ने की उसकी मौत की पुष्टि

न्यूज 18 के मुताबिक, लखबीर सिंह के भाई और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने पाकिस्तान में उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जा चुका है। लखबीर सिंह खुद को इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का स्वयंभू प्रमुख और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) का भी प्रमुख बताता था। भारत उसे गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित कर चुका है।

कार्रवाई

अक्टूबर में जब्त की गई थी लखबीर की संपत्ति

लखबीर पंजाब के मोगा का रहने वाला था। वह पहले भागकर दुबई गया और वहां से पाकिस्तान चला गया। उसके 2 बेटे, एक बेटी और पत्नी कनाडा में रहते हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अक्टूबर में मोगा में लखबीर की जमीन को जब्त किया था। वह पिछले कुछ सालों से हथियारों की खेप भारत भेज रहा था। बता दें कि ISYF के संबंध लश्कर-ए-तैयबा (LeT) सहित कई आतंकवादी समूहों से हैं।