
केन्या: राजधानी नैरोबी में गैस संयंत्र में बड़ा धमाका; 3 की मौत, 300 से ज्यादा घायल
क्या है खबर?
केन्या की राजधानी नैरोबी में गुरुवार रात को एक गैस संयंत्र में अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
अलजजीरा के मुताबिक, धमाका गैस से लदे एक ट्रक में हुआ, जिसकी चपेट में गोदाम और आसपास के घर आ गए। हादसे के समय अधिकतर लोग घरों में थे।
सरकारी प्रवक्ता इसहाक माईगुआ मावौरा ने एक्स पर बताया कि घायल राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
धमाका
रिहायशी इलाके में था गैस संयंत्र
खबरों के मुताबिक, गैस संयंत्र रिहायशी इलाके में स्थित था, जिससे धमाके का असर ज्यादा हुआ। हालांकि, सुबह होने तक आग पर काबू पा लिया गया।
धमाके का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आग का बड़ा गोला आसमान में उठते दिख रहा है और लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है।
घटना के समय संयंत्र में कितने लोग मौजूद थे, इसकी जानकारी नहीं आई है। मामले की जांच जारी है।
ट्विटर पोस्ट
केन्या में हुए धमाके का वीडियो
BREAKING: Huge Nairobi gas blast kills two and injures more than 220.
— BREAKING ALERTER (@BreakingAlerter) February 2, 2024
• A lorry carrying gas exploded, "igniting a huge ball of fire"
• Housing, businesses and cars damaged
• Police chief says adult and a child died#Nairobi #Kenya #Breaking pic.twitter.com/TvGrnYHGAk