Page Loader
जापान: टोक्यो में उतरते समय सिंगापुर एयरलाइंस के विमान के इंजन में दिखा धुआं, हवाईपट्टी बंद
टोक्यो में सिंगापुर एयरलाइंस के विमान के इंजन में धुआं दिखा (फाइल तस्वीर: विकिमीडिया)

जापान: टोक्यो में उतरते समय सिंगापुर एयरलाइंस के विमान के इंजन में दिखा धुआं, हवाईपट्टी बंद

लेखन गजेंद्र
Aug 12, 2024
02:40 pm

क्या है खबर?

जापान की राजधानी टोक्यो के नारिता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां उतरते समय सिंगापुर एयरलाइंस के विमान के इंजन में धुआं दिखाई दिया था। CNA के मुताबिक, एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या SQ638 के ब्रेक में तकनीकी समस्या आई थी, जिसे ग्राउंड पर मौजूद टीम ने समाधान कर लिया। घटना के बाद एहतियात बरतते हुई हवाई अड्डे के हवाई पट्टी को भी बंद कर दिया गया।

हादसा

विमान का टायर बदला गया

विमान में 260 यात्रियों के साथ 16 चालक दल के सदस्य सवार थे। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है और न ही आग के कोई निशान मिले हैं। एयरलाइंस की तकनीकी टीम ने विमान के एक टायर को बदला है। इस दौरान हवाई पट्टी करीब 50 मिनट तक बंद रही। घटना की सूचना के बाद दमकल की 6 गाड़ियों के साथ 2 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया था। हालांकि, सभी सुरक्षित थे।

जांच

हवाई पट्टी पर मिले टायर के टुकड़े

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने करीब 1 घंटे तक विमान के आसपास निरीक्षण किया था, जिसमें टायर के कुछ टुकड़े पाए गए हैं। जांच की वजह से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली SQ637 अपने तय समय से करीब 2 घंटे प्रभावित हुई है। फिलहाल, हालात नियंत्रित हैं। बता दें कि जून में हैदराबाद से कुआलालंपुर जा रही मलेशिया एयरलाइंस के इंजन में भी आग लगने की घटना सामने आई थी।