Page Loader
जापान के समुद्री तट पर मेडिकल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, मरीज समेत 3 की मौत
जापान के समुद्री तट पर मेडिकल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (तस्वीर: एक्स/@Fahadnaimb)

जापान के समुद्री तट पर मेडिकल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, मरीज समेत 3 की मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 07, 2025
11:43 am

क्या है खबर?

जापान के समुद्रीय तट पर एक मेडिकल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य को बचा लिया गया। जापान तट रक्षक बल ने सोमवार को बताया कि हादसा दक्षिण-पश्चिमी तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मृतकों में मेडिकल डॉक्टर केई अराकावा (34) मरीज मित्सुकी मोटोइशी (86) और उनकी देखभाल करने वाले काजूयोशी मोटोइशी (68) शामिल थे। तट रक्षक बल का कहना है कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

हादसा

नागासाकी प्रांत से उड़ा से हेलीकॉप्टर

तट रक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर मरीज समेत 6 लोगों को लेकर नागासाकी प्रांत के हवाई अड्डे से उड़ा था। वह मरीज को फुकुओका के अस्पताल ले जा रहा था। तभी विमान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट हिरोशी हमादा (66), हेलीकॉप्टर मैकेनिक काजुतो योशिताके और नर्स सकुरा कुनीताके (28) को तब बचा लिया गया जब बचावकर्ताओं ने उन्हें जीवनरक्षक उपकरणों से चिपके हुए पाया। तीनों हाइपोथर्मिया से पीड़ित थे, लेकिन वे होश में थे।

ट्विटर पोस्ट

समुद्र में डूबे हेलीकॉप्टर का दृश्य