
जापान में शानशान तूफान से मूसलाधार बारिश, कारखाने बंद और यात्राएं रोकी गईं
क्या है खबर?
जापान के कई हिस्सों में शुक्रवार को शक्तिशाली तूफान शानशान ने तबाही मचा दी। मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की वजह से सैंकड़ों लोग एक ही स्थान पर फंस गए हैं।
तूफान को देखते हुए इसके केंद्र से सैकड़ों मील दूर बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही सभी यात्राएं रोक दी गई हैं और कारखानों को बंद कर दिया गया है।
जापान एयरलाइंस ने सैंकड़ों घरेलू और कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया है।
तूफान
लोग घरों में दुबके, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
यह तूफान जापान के 4 द्वीपों में से एक सबसे बड़े क्यूशु द्वीप के दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में आया है। इसका असर फुकुओका शहर में दिखा, जहां लोग घरों में दुबके रहे, सड़कें शांत रहीं और दुकानें बंद कर दी गईं।
शहर में बारिश की वजह से जो लोग जहां थे, वही फंस गए। रेलवे स्टेशन के पास सुनसान शॉपिंग मॉल में कुछ लोग शरण लिए हुए दिखाई दिए।
शहर में कोई रेलगाड़ी नहीं चलने से वे फंस गए थे।
चेतावनी
180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
जापान की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आए, इस तूफान में चलती ट्रक को उड़ाने की पूरी ताकत थी।
तूफान ओइता प्रान्त के तटीय शहर कुनीसाकी के पास पहुंचा तथा उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा था। इससे क्यूशु के 7 राज्यों के 1,25,000 बिजली घर बंद कर दिए गए।
क्यूशु में 40 लाख लोगों को घर खाली करने को तैयार रहने को कहा गया है।
ट्विटर पोस्ट
तूफान का असर उड़ान पर दिखा
Video captures Jeju Air 737 battling strong winds from Typhoon Shanshan during aborted landing in Fukuoka.
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) August 29, 2024
Flight 1408 from South Korea landed safely on another runway moments later.
Typhoon Shanshan slammed into Japan on Thursday, injuring dozens as howling winds smashed… pic.twitter.com/5mKw2jGyhi
ट्विटर पोस्ट
शक्तिशाली शानशान तूफान की वीडियो
Typhoon Shanshan hits Japan, The Japan Times
— Trending News (@Trend_War_Newss) August 29, 2024
The storm left 255,000 homes without electricity, forced authorities to evacuate millions of residents, and airlines canceled nearly 800 flights.
The natural disaster also forced the closure of major factories, including automakers… pic.twitter.com/kCJ7sun4JE