LOADING...
एलन मस्क के लिए DOGE और कंपनियों संभालना हुआ मुश्किल, खुद किया स्वीकार 
एलन मस्क ने DOGE के साथ कंपनियों संभालना चुनाैतीपूर्ण बताया है (तस्वीर: एक्स/@musk_news13)

एलन मस्क के लिए DOGE और कंपनियों संभालना हुआ मुश्किल, खुद किया स्वीकार 

Mar 11, 2025
11:19 am

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क के लिए अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की कमान संभालना अपने कारोबार को संभालने में कठिनाइयां पैदा कर रहा है। यह बात उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान स्वीकार की है। इसको लेकर उनकी टिप्पणी 10 मार्च को टेस्ला के शेयर में आई 15.4 फीसदी की गिरावट के बाद आई है। बता दें, मस्क DOGE का नेतृत्व करने के अलावा एक्स, टेस्ला, xAI, स्पेस-X, द बोरिंग कंपनी, न्यूरालिंक और स्टारलिंक जैसी कंपनियों के भी मालिक हैं।

जबाव 

मस्क ने क्या दिया जवाब?

फॉक्स बिजनेस पर साक्षात्कार के दौरान जब एलन मस्क से पूछा गया, "आप अपने दूसरे कारोबार कैसे चला रहे हैं?" इस पर टेस्ला के मालिक ने जवाब दिया, "बड़ी मुश्किल से, सच कहूं तो, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि मैं यहां यह सब कर रहा हूं।" DOGE में भागीदारी को एक और साल तक बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने सहमति जताई है। मस्क ने यह भी कहा, "हम सिर्फ काम कर रहे हैं, रिपोर्ट लिखने के बजाय।"

चिंता 

निवेशकों में इस बात की है चिंता 

टेस्ला के निवेशक चिंतित हैं कि सरकारी व्यय में कटौती करने के लिए सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व करने वाले मस्क का काम उन्हें अपनी कंपनियों को चलाने से विचलित कर रहा है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के इशारे पर संघीय कार्यबल में कटौती में मस्क की भूमिका के कारण अमेरिका में 'टेस्ला टेकडाउन' विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। इससे यूरोप में टेस्ला कारों की बिक्री में गिरावट आई है। इसका असर निवेशकों पर भी पड़ रहा है।