Page Loader
इजरायलः नेतन्याहू के मंत्री ने कहा- डॉक्टर धर्म के आधार पर समलैंगिकों का इलाज न करें
इजरायल में नेतन्याहू के मंत्री ने समलैंगिक अधिकार विरोधी बयान दिया (तस्वीरः विकिमीडिया)

इजरायलः नेतन्याहू के मंत्री ने कहा- डॉक्टर धर्म के आधार पर समलैंगिकों का इलाज न करें

लेखन गजेंद्र
Dec 27, 2022
03:31 pm

क्या है खबर?

इजरायल के मनोनीत प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की नई सरकार में बनने वाली एक मंत्री ने समलैंगिक अधिकारों को लेकर एक विवादित बयान दिया है। यहां की संसद नेसेट की सदस्य ओरिट स्ट्रक ने सुझाव दिया है कि इजरायली डॉक्टरों को धार्मिक आधार पर समलैंगिकों का इलाज न करने की अनुमति देनी चाहिये। उनके इस विवादित बयान ने इजरायल में लोगों के अंंदर नई सरकार में समलैंगिक अधिकारों को लेकर खतरे के अंदेशों को बढ़ा दिया है।

बयान

इजरायल के राष्ट्रपति ने बयान की निंदा की

स्ट्रक के बयान की इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग ने निंदा की है। उन्होंने कहा, "हाल के दिनों में समलैंगिक समुदाय और जनता के लिए की गई नस्लवादी टिप्पणी ने मुझे बेहद चिंता और परेशानी में डाल दिया है।" उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान ने इजरायल के लोकतांत्रिक और नैतिक मूल्यों को कम किया है। हालांकि, नेतन्याहू ने स्ट्रक की टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया और कहा कि उनकी नई सरकार समलैंगिक अधिकारों के लिए खतरा पैदा नहीं करेगी।