LOADING...
इजरायली हैकर्स ने ईरान के सरकारी बैंक पर किया बड़ा साइबर हमला
इजरायली हैकर्स ने ईरान के बैंक पर किया साइबर हमला (तस्वीर: पिक्साबे)

इजरायली हैकर्स ने ईरान के सरकारी बैंक पर किया बड़ा साइबर हमला

Jun 18, 2025
02:40 pm

क्या है खबर?

इजरायल और ईरान के बीच तनाव काफी अधिक बढ़ गया है। अब दोनों देशों के हैकर समूह एक-दूसरे के खिलाफ साइबर हमले कर रहे हैं। अब इजरायल समर्थक माने जाने वाले हैकिंग समूह 'गोंजेशके दरांडे' ने दावा किया है कि उसने ईरान के सरकारी बैंक सेपाह को हैक करके उसका डाटा नष्ट कर दिया है। समूह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि बैंक ईरानी सेना को फंड देता है, इसलिए उसे निशाना बनाया गया।

कठिनाई 

ग्राहकों को हो रही कठिनाई 

इस साइबर हमले के बाद बैंक सेपाह की वेबसाइट फिलहाल बंद है और उसकी लंदन शाखा से संपर्क नहीं हो पाया है। इजरायली मीडिया के अनुसार, ग्राहकों को अकाउंट तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। अमेरिका के पूर्व साइबर प्रमुख रॉब जॉयस ने कहा कि इस तरह के हमले बैंकिंग व्यवस्था में जनता का भरोसा कमजोर कर सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ऐसे हमले बढ़ते हैं तो इससे पूरे देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

 हमले 

पहले भी बड़े हमले कर चुका है समूह 

गोंजेशके दरांडे समूह पहले भी ईरान पर साइबर हमले कर चुका है। 2022 में स्टील फैक्ट्री पर हमला करके उसमें आग लगाने का आरोप इसी पर लगा था। 2021 में पेट्रोल पंपों को ठप करने का दावा भी इस समूह से जुड़ा है। सुरक्षा जानकारों का कहना है कि यह हमले किसी देश की साइबर सहायता के बिना संभव नहीं हैं। इजरायल ने इस समूह से संबंध होने से इनकार किया है, लेकिन रिपोर्टें इसे इजरायल से जोड़ती हैं।