इजरायल ने गाजा पट्टी में मस्जिद और स्कूल पर किया हमला, अब तक 24 की मौत
इजरायल और हमास के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है। इजरायल रक्षा बल (IDF) ने रविवार सुबह गाजा पट्टी में विस्थापित व्यक्तियों को आश्रय देने वाली एक मस्जिद और स्कूल पर लक्षित हमला किया। इसमें अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 93 लोग घायल हुए हैं। हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने इन हमलों की पुष्टि की है। हमले के बाद सभी घायलों को अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
IDF ने मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह में किए हमले
गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय के अनुसार, इजरायल की सेना ने रविवार सुबह मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के पास स्थित मस्जिद और स्कूल पर लक्षित हमले किए हैं। यह मस्जिद विस्थापितों का आश्रय स्थल थी। ऐसे में हमले में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 93 अन्य घायल हो गए। बयान में कहा गया है कि घायलों में कई लोगों की हालत बेहद गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
IDF ने किया हमास आतंकवादियों पर सटीक हमलों का दावा
इधर, IDF की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने हमास आतंकवादियों पर सटीक हमले किए हैं, जो डेर अल बलाह के क्षेत्र में इब्न रुश्द स्कूल और शुहादा अल-अक्सा मस्जिद में स्थित कमांड और नियंत्रण केंद्रों के भीतर काम कर रहे थे। इससे पहले शनिवार को IDF ने उत्तरी लेबनान में एक शरणार्थी शिविर पर भी हमला किया था, जिसमें हमास अधिकारी सईद अताल्लाह अली और उनके परिवार की मौत हो गई थी।