LOADING...
गाजा के अस्पताल पर इजरायल का 2 बार हवाई हमला, 3 पत्रकार समेत 15 की मौत
गाजा के अस्पताल में इजरायली रक्षा बलों का हवाई हमला

गाजा के अस्पताल पर इजरायल का 2 बार हवाई हमला, 3 पत्रकार समेत 15 की मौत

लेखन गजेंद्र
Aug 25, 2025
02:31 pm

क्या है खबर?

इजरायली रक्षा बलों ने एक बार फिर गाजा के अस्पताल को निशाना बनाया है। इस बार दक्षिण गाजा के नासेर अस्पताल पर 2 बार घातक हमला किया गया। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नासेर अस्पताल की चौथी मंजिल पर हवाई हमला हुआ, जिसमें 3 पत्रकारों समेत 15 लोगों की जान गई है। आरोप है कि पहले हमले के बाद जब बचाव दल मौके पर पहुंचा तो दूसरा मिसाइल हमला कर दिया गया।

हमला

जून में भी हुआ था हमला

अल जजीरा के मुताबिक, हमले में रॉयटर्स समाचार एजेंसी के फोटो पत्रकार होसाम अल-मसरी, अल जज़ीरा के फोटो पत्रकार मोहम्मद सलामा, द इंडिपेंडेंट अरेबिक और एसोसिएटेड प्रेस सहित कई मीडिया संस्थानों की पत्रकार मरियम अबू दका और NBC नेटवर्क के पत्रकार मोआज़ अबू ताहा की जान गई है। जून में भी नासिर अस्पताल पर हुए हमले में 3 लोग मारे गए थे, जबकि 10 लोग घायल हुए थे। इजरायली बलों ने अभी हमले पर कुछ नहीं कहा है।

ट्विटर पोस्ट

बचाव अभियान के दौरान बमबारी

Advertisement