
इजरायल ने गाजा में पूर्ण नियंत्रण को मंजूरी दी, विस्थापित फिलिस्तीनियों को दक्षिण में बसाया जाएगा
क्या है खबर?
इजरायल के मंत्रियों ने सोमवार को गाजा के पूरे क्षेत्र पर कब्जा करने और उसके पूर्ण नियंत्रण की योजना को मंजूरी दे दी है।
इजरायल ने यहां अनिश्चित समय तक रहने की योजना पर सहमति व्यक्त की है।
इस योजना के तहत लाखों विस्थापित फिलिस्तीनी नागरिकों को दक्षिण गाजा में बसाए जाने की योजना है।
बता दें कि मार्च में गाजा के साथ युद्ध विराम समझौता रद्द होने के बाद इजरायल के हवाई हमले जारी हैं।
हमला
योजना का क्या होगा असर?
इजरायल सरकार की इन योजनाओं से हमास पर युद्ध विराम के लिए अपनी शर्तों पर बातचीत करने का प्रयास कर सकेगी और हमास पर बंधकों को मुक्त करने का दबाव बनाएगी।
इजरायल के लगातार हवाई हमले के बाद से गाजा के करीब 50 प्रतिशत हिस्से पर इजरायल का कब्जा है और इसने बड़े भू-भाग पर कब्जा कर लिया है।
योजना के जरिए हमास को मानवीय सहायता से भी रोका जाएगा।
शुरुआत
योजना के अगले सप्ताह शुरू होने की उम्मीद
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस योजना के अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस क्षेत्र की यात्रा के बाद लागू किया जाएगा।
इस दौरान हमास के साथ युद्धविराम और बंधकों के आदान-प्रदान के प्रयास जारी रहेंगे।
इसके अलावा, सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा में लोगों के लिए सहायता वितरण को फिर से शुरू करने के प्रस्ताव को भी अधिकृत किया है और कहा है कि तंत्र में सुधार किया जाए जिससे इन सुविधाओं का फायदा हमास के एजेंट न उठा सकें।
युद्ध
युद्धविराम समझौता रद्द होने के बाद से 1,500 से अधिक लोगों की हुई मौत
इजरायल और हमास के बीच इस साल जनवरी में 6 सप्ताह का पहले चरण का युद्धविराम समझौता हुआ था, जिसमें सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 33 इजरायल बंधकों को रिहा किया गया था।
इसके बाद मार्च में दूसरा चरण शुरू होने की उम्मीद थी, जो सफल नहीं हुई और युद्ध फिर शुरू हो गया।
इस बीच पिछले महीने इजरायली हमले में 1,500 से अधिक फिलीस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। हमास के पास फिलहाल 59 इजरायली बंधक हैं।