Page Loader
इजरायल ने सीरिया में रूसी खमीमिम बेस को बनाया निशाना, हथियार के गोदाम को उड़ाया
इजरायल ने सीरिया में लताकिया के पास रूसी खमीमिम बेस पर हवाई हमला किया (तस्वीर: एक्स/@Abu_Orwa91)

इजरायल ने सीरिया में रूसी खमीमिम बेस को बनाया निशाना, हथियार के गोदाम को उड़ाया

लेखन गजेंद्र
Oct 03, 2024
06:05 pm

क्या है खबर?

इजरायल ने गुरुवार सुबह सीरिया में लताकिया के पास स्थित रूसी खमीमिम बेस पर हथियार के गोदाम को निशाना बनाया और हवाई हमले किए। इजरायली हमले के पीछे का कारण ईरान की एक एयरलाइंस के कार्गो विमान का यहां आगमन बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ईरानी बोइंग-747 विमान अपने नेविगेशन सिस्टम को बंद करके लताकिया हवाई अड्डे पर उतरा था।

जानकारी

क्या है खमीमिम एयर बेस?

खमीमिम एयर बेस सीरिया का एक प्रमुख सैन्य अड्डा है। इस एयर बेस का प्रयोग रूसी सेना सीरियाई गृहयुद्ध में राष्ट्रपति बशर अल-असद के विद्रोहियों के विरुद्ध हवाई हमलों के लिए उपयोग कर रही है।

हमला

सीरिया में लेबनानी नागरिकों के लिए मानवीय सहायता ले जा रहा है विमान

सीरिया टीवी के पत्रकार अब्दुल अल्मौसा ने बताया कि पिछले दिनों भी ईरान का एक विमान यहां उतरा था। संभावना है कि यह सीरिया में लेबनानी नागरिकों को मानवीय सहायता पहुंचा रहा हो, जबकि कुछ हथियार आपूर्ति का दावा कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने यह विमान उतरने के करीब एक घंटे बाद हमला किया। हमले में हवाई पट्टी और टावरों को निशाना नहीं बनाया गया। यहां 30 मिसाइल दागी गई हैं।

युद्ध

इजरायली बमबारी के पास रूसी सेना ने लगाई गश्त

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की बमबारी के बाद लताकिया में रूसी सेना ने हवाई गश्त भी की। इजरायल ने हमले पर सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया है। रूसी मीडिया ने भी घटना का संक्षिप्त विवरण दिया। उनके मुताबिक, देश के सरकारी मीडिया ने आरोप लगाया कि इजरायली सेना ने सीरिया के पश्चिमी तटीय शहरों में स्थित स्थानों को निशाना बनाया है। रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिका-इजरायल सीरिया और यमन में ईरानी स्थलों को लक्षित कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

हमले का दृश्य