गाजा पट्टी के शरणार्थी शिविर पर इजरायल का बड़ा हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत
क्या है खबर?
फिलिस्तीन पर इजरायल का हमला जारी है। नए साल के दूसरे दिन गुरुवार को इजरायल ने गाजा पट्टी को निशाना बनाया और भीषण बमबारी की।
हवाई हमले में 18 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 3 बच्चे और हमास द्वारा संचालित पुलिस बल के 2 उच्च पदस्थ अधिकारी भी शामिल हैं।
इजरायल ने घोषित मानवीय क्षेत्र मुवासी में एक तंबू पर हमला किया, जहां ठंड और बरसात के मौसम में हज़ारों विस्थापित लोगों ने शरण ले रखी है।
हमला
इजरायल ने नहीं की कोई टिप्पणी
दूसरी तरफ, मध्य गाजा पट्टी में भी एक हमला किया गया है, जिसमें 8 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं।
अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मृतक स्थानीय समितियों जुड़े हुए थे, जो सहायता काफिलों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं, जहाँ शव रखे गए थे।
हमलों को लेकर इज़रायली सेना ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। हमलों के कारण गाजा की सड़कों पर पुलिस नहीं है, जिससे कानून व्यवस्था भी बिगड़ रही है।
घटना
7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था युद्ध
इजरायल और गाजा पट्टी पर शासित हमास के बीच 7 अक्टूबर, 2023 से युद्ध जारी है। हमास के इजरायल में घुसकर हमला करने के बाद इस युद्ध की शुरुआत हुई थी।
इस हमले में लगभग 1,200 इजरायली मारे गए थे। इसके बाद इजरायल के जवाबी हमले में गाजा में 45,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 14,000 से ज्यादा बच्चे हैं।
इजरायल ने अपने हमलों में अस्पताल औऱ शरणार्थी शिविरों को भी निशाना बनाया है।