Page Loader
आयरलैंड: डबलिन में स्कूली बच्चों पर चाकू से हमला; नाराज भीड़ ने की हिंसा, बस जलाई 
आयरलैंड की राजधानी में भड़की हिंसा (तस्वीर: एक्स/@tiara_keane)

आयरलैंड: डबलिन में स्कूली बच्चों पर चाकू से हमला; नाराज भीड़ ने की हिंसा, बस जलाई 

लेखन गजेंद्र
Nov 24, 2023
09:42 am

क्या है खबर?

आयरलैंड की राजधानी डबलिन में गुरुवार को दोपहर 1ः30 बजे एक स्कूल के बाहर बच्चों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें 5 बच्चे और एक 30 वर्षीय महिला घायल हो गए। द आयरिश टाइम्स के मुताबिक, हमले में घायल एक 5 वर्षीय बच्ची और महिला की हालत गंभीर है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले की सूचना मिलने पर नाराज लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो हिंसक हो गया।

गिरफ्तार

हमलावर आयरिश नागरिक, पुलिस ने गिरफ्तार किया

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान एक आयरिश नागरिक के रूप में हुई है। हमलावर की उम्र 40 वर्ष है और उसे सशस्त्र सुरक्षा के बीच रखा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिछले 20 सालों से आयरलैंड का नागरिक है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसका घटनास्थल पर मौजूद स्कूल या बच्चों से कोई संबंध है या नहीं।

हिंसा

भीड़ ने बसों में आग लगाई, तोड़फोड़ की

पुलिस आयुक्त ड्रू हैरिस के मुताबिक, नाराज भीड़ शहर में पार्नेल स्क्वायर ईस्ट पर जमा हो गई और प्रदर्शन करने लगी। इसके बाद उन्होंने एक डबल डेकर बस को आग लगा दिया। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले एक धुर दक्षिणपंथी समूह से हैं। उन्होंने कई वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई। शहर में 400 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात हैं।

ट्विटर पोस्ट

हिंसा का दृश्य