
इराक: शादी समारोह के दौरान आग लगने से 100 की मौत, 150 से ज्यादा झुलसे
क्या है खबर?
इराक के निनेवेह प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान मैरिज हॉल में आग लगने से दूल्हा-दूल्हन समेत करीब 100 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 150 से अधिक लोग झुलसे हैं।
हादसा उत्तरी इराक के ईसाई शहर हमदानिया में हुई है, जो मोसुल के पूर्व में स्थित है। हादसे के समय मौके पर 1,000 से अधिक लोग मौजूद थे।
आग लगने की सूचना पर पुलिस, एंबुलेंस और अग्निशमन दल के वाहन मौके पर पहुंच गए हैं।
हादसा
कैसे लगी आग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि मैरिज हॉल पूरी तरह से जलकर खंडहर बन चुका है। लोगों के शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के कारण आग लगी है। वहीं मैरिज हॉल के बाहरी हिस्से को ज्वलनशील आवरण से सजाया गया था।
हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बयान
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने इराक की सरकारी समाचार एजेंसी के माध्यम से बताया कि हादसे से प्रभावित लोगों की सहायता की कोशिश जारी है। संभावना जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
घायलों की मदद के लिए अस्पतालों में लंबी कतार लगी हुई है, लोग रक्तदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
शादी समारोह में आग लगने का शुरूआती दृश्य
Video shows the moment fire broke out in a weeding in Hamdaniyah
— North X (@__NorthX) September 27, 2023
110 dead including bride and groom
550 injured #Iraq #Hamdaniyah #Fire pic.twitter.com/y3k4aiRvbM