ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, घटनास्थल पर पहुंचने में जुटी बचाव टीम
क्या है खबर?
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को हादसे (हार्ड लैंडिंग) का शिकार हो गया।
इसकी सूचना पर बचाव और खोज टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन अभी तक राष्ट्रपति और अन्य लोग नहीं मिले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति रायसी ईरान के पूर्वी देश अजरबैजान की सीमा की यात्रा पर थे। उस दौरान हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग की गई।
घटना में अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
हादसा
बांध का उद्घाटन करने गए थे राष्ट्रपति रईसी
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति रईसी रविवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ सीमा पर स्थित एक बांध का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। यह तीसरा बांध है जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है।
राष्ट्रपति रईसी के काफिले में 3 हेलीकॉप्टर शामिल थे। उसी दौरान राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जोल्फा शहर के पास एक हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग करानी पड़ी।
सूचना पर बचाव और राहत टीम मौके पर पहुंच गई।
प्रयास
राष्ट्रपति तक पहुंचने का प्रयास कर रही टीम
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हार्ड लैंडिंग की घटना के बाद बचावकर्मी राष्ट्रपति रईसी सहित उनके काफिले तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
हालांकि, घटना के दौरान हेलीकॉप्टर के साथ क्या हुआ, घटना में कोई हताहत है कि नहीं, उसमें कौन-कौन सवार था, इस पर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है।
बता दें कि 63 वर्षीय रायसी एक कट्टरपंथी हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था।
मौसम
बचाव कार्य में बाधा बना खराब मौसम
रिपोर्ट के अनुसार, बचाव दल लैंडिंग स्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बाधा आ रही है। लैंडिंग स्थल वन क्षेत्र है और वहां हवाओं के साथ भारी बारिश और कोहरे की सूचना है।
इधर, हादसे की सूचना के बाद देशभर में राष्ट्रपति की कुशलता के लिए प्रार्थना की जा रही है।
राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर में विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बयान
राष्ट्रपति के साथियों से संपर्क का किया जा रहा है प्रयास- वाहिदी
इरानी के आंतरिक मंत्री अहमद वाहिदी ने कहा, "क्षेत्र में खराब मौसम की स्थिति के कारण राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को हार्ड लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हम राष्ट्रपति के साथियों के साथ संपर्क में हैं, लेकिन क्षेत्र की जटिलता के कारण, संचार कुछ हद तक चुनौतीपूर्ण है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम घटना स्थल और हेलीकॉप्टर के लैंडिंग स्थल पर बचाव टीमों के आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हमें वास्तविक जानकारी मिल सके।"