LOADING...
इजरायली हमलों के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई और उनका परिवार बंकर में छिपा
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई और उनके परिवार को बंकर में ले जाया गया

इजरायली हमलों के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई और उनका परिवार बंकर में छिपा

लेखन गजेंद्र
Jun 16, 2025
09:12 am

क्या है खबर?

इजरायली हमलों के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें उत्तर-पूर्वी तेहरान में एक भूमिगत बंकर में ले जाया गया है। ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक, खामेनेई के साथ, उनके बेटे मोजतबा समेत परिवार के सभी सदस्य सुरक्षा घेरे में हैं। इससे पहले भी इजरायल के हमलों में खामेनेई के परिवार को बंकर में ले जाया गया था। तब वे लाविजान में एक भूमिगत बंकर में थे।

सुरक्षा

कहीं भी सुरक्षित नहीं है खामेनेई- रिपोर्ट

रिपोर्ट में दावा है कि इजरायल ने ईरान के मशहद शहर पर हमला करके खामेनेई को चेतावनी दी थी कि वह देश में कहीं भी सुरक्षित नहीं है। एक रायनयिक स्रोत की ओर रिपोर्ट में दावा किया गया कि इजरायल हमले की पहली रात को ही खामेनेई को बाकी कमांडर और वैज्ञानिकों की तरह खत्म कर सकता था, लेकिन इजरायली सरकार ने ऐसा नहीं किया। दावा है कि इजरायल चाहता है कि खामेनेई यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को खुद खत्म करें।

युद्ध

ईरान में मृतकों की संख्या 224 पहुंची

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 4 दिनों से जारी इजरायली हमलों में ईरानी मृतकों की संख्या कम से कम 224 तक पहुंच गई है, जिनमें से 90 प्रतिशत हताहत लोग नागरिक हैं। इजरायली हमलों के बाद ईरान भी अपनी जवाबी कार्रवाई कर रहा है। उसने रविवार को तेल अवीव के पास शहर बाट याम में एक अपार्टमेंट टावर पर रात भर हमले जारी रखे, जिससे लोगों की नींद उड़ गई।