LOADING...
ईरान ने इजरायल पर 100 से अधिक ड्रोन दागे, इजरायल ने मार गिराया
ईरान ने इजरायल पर 100 से अधिक ड्रोन दागे

ईरान ने इजरायल पर 100 से अधिक ड्रोन दागे, इजरायल ने मार गिराया

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2025
11:14 am

क्या है खबर?

ईरान के सैन्य ठिकानों और परमाणु स्थलों पर इजरायल के हमलों से बौखलाए इस्लामी देश ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को ईरान की ओर से 100 से अधिक ड्रोन इजरायल पर दागे गए हैं, जो मात्र कुछ घंटे के अंदर छोड़े गए। इजराली सेना (IDF) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिइजरायल ने बताया कि इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया है और इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली सतर्क है।

हमला

आत्मघाती ड्रोन भी शामिल

इजरायल ने जहां 100 से अधिक ड्रोन की पुष्टि की है, वहीं अन्य मीडिया स्रोतों में 200 ड्रोन की जानकारी है, जिसमें जिनमें शाहेद-136 आत्मघाती ड्रोन भी शामिल है। ड्रोन ने सीरियाई हवाई क्षेत्र में तेजी से प्रवेश किया है। उसे उत्तरी इराक में देखा गया है। इजरायली बलों का कहना कि ड्रोन 30-40 मिनट के भीतर इजरायली हवाई क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। ईरानी ड्रोन इजरायल के डिमोना में नेगेव परमाणु ऊर्जा स्टेशन को निशाना बना सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

ईरान के ड्रोन