Page Loader
ईरान: फिल्म की कान्स फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए निर्माता और निर्देशक को जेल
ईरान फिल्म लीलाज ब्रदर्स के निर्माता-निर्देशक को 6 महीने की जेल (तस्वीर: ट्विटर/@GabyotaBravo)

ईरान: फिल्म की कान्स फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए निर्माता और निर्देशक को जेल

लेखन गजेंद्र
Aug 16, 2023
05:15 pm

क्या है खबर?

ईरान की कोर्ट ने पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'लीलाज ब्रदर्स' की स्क्रीनिंग के लिए फिल्म के प्रमुख निर्देशक सईद रूस्टेई और निर्माता जवाद नोरुजबेगी को 6 महीने जेल की सजा सुनाई। फिल्म को ईरान में पिछले साल रिलीज होने के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसकी कहानी में एक परिवार को तेहरान में आर्थिक तंगी से जूझते दिखाया गया था। रूस्टेई और नोरुजबेगी इस्लामी व्यवस्था के खिलाफ विपक्ष के प्रचार में योगदान के दोषी ठहराए गए।

कार्रवाई

शीर्ष पुरस्कार से चूक गई थी फिल्म

जानकारी के मुताबिक, 'लीलाज ब्रदर्स' फिल्म पिछले साल के कान्स फेस्टिवल में पाल्मे डी'ओर पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा में थी। फिल्म यह शीर्ष पुरस्कार से पाने से चूक गई, लेकिन इसने इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (FIPRESCI) पुरस्कार जीता था। बता दें कि 34 वर्षीय रूस्टेई ने 2019 में अपनी फिल्म 'जस्ट 6.5' की रिलीज के बाद से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है। इसमें ईरान की नशीली दवाओं की समस्या और क्रूर और निरर्थक पुलिस प्रतिक्रिया को दिखाया गया है।

सुनवाई

'लीलाज ब्रदर्स' क्यों लगाया गया था प्रतिबंध?

इंडिया टुडे के मुताबिक, 'लीलाज ब्रदर्स' पर जिस समय प्रतिबंध लगाया गया था, उस समय आधिकारिक मीडिया ने कहा था कि फिल्म को बिना अनुमति के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रवेश करके नियम तोड़ने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। बताया जाता है कि संस्कृति मंत्रालय के अनुरोध के बाद भी निर्देशक ने इसमें सुधार करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा कि फैसले के खिलाफ अपील की जा सकती है।