LOADING...
ईरान ने इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में 3 लोगों को दी फांसी
ईरान ने इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में 3 लोगों को दी फांसी

ईरान ने इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में 3 लोगों को दी फांसी

Jun 25, 2025
12:34 pm

क्या है खबर?

ईरान और इजरायल के बीच भले ही युद्ध विराम हो गया है, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है। यही कारण है कि ईरान ने बुधवार को सुबह 3 लोगों को इजरायल की जासूसी एजेंसी 'मोसाद' के लिए जासूसी करने के आरोप में 3 लोगों को फांसी पर लटका दिया। इसके अलावा, इजरायल के साथ संबंध रखने को लेकर 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया है। ईरान की न्यायपालिका की मिजान समाचार एजेंसी ने यह खुलासा किया है।

आरोप

किन आरोपों में दी गई है फांसी?

समाचार एजेंसी मिजान के अनुसार, ईरान द्वारा जारी बयान के अनुसार, इदरीस अली, आजाद शोजाई और रसूल अहमद रसूल ने इजरायल के लिए जासूसी की और हत्या के लिए उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण ईरान में लाने की कोशिश की थी। इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाया गया और बुधवार सुबह उरमिया शहर में उन्हें फांसी दे दी गई। बता दें कि उरमिया ईरान का उत्तर-पश्चिमी शहर है, जो तुर्की की सीमा के पास स्थित है।

गिरफ्तारी

700 लोगों की हुई गिरफ्तारी

राज्य समर्थित नूर न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 12 दिनों में इजरायल के साथ संबंधों के कारण 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर 'मोसाद' से जुड़े होने, गुप्ता जानकारियां साझा करने और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने में मदद करने के आरोप हैं। ईरान का कहना है कि इनमें से कई आरोपियों से पूछताछ चल रही है और कुछ को जल्द सजा सुनाई जा सकती है। यह देश की सुरक्षा का मामला है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें किन्हें दी गई है फांसी