Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप की 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' मांग के बाद ईरान ने इजरायल पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी
ईरान ने इजरायल पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागे (फाइल तस्वीर: एक्स/@Recon_surv)

डोनाल्ड ट्रंप की 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' मांग के बाद ईरान ने इजरायल पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी

लेखन गजेंद्र
Jun 18, 2025
11:00 am

क्या है खबर?

ईरान और इजरायल के बीच लगातार छठे दिन भी जंग जारी है। ईरानी अधिकारियों ने बुधवार सुबह दावा किया कि उन्होंने इजरायल में हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया है। यह हमला तब किया गया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामिक गणराज्य से 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' की मांग रखी थी। वहीं, इजराइल ने भी ईरान के सेंट्रीफ्यूज उत्पादन केंद्र और कई हथियार निर्माण स्थलों पर हमला किया है। दोनों तरफ से हमले बढ़ गए हैं।

जंग

इजरायली हमलों के जवाब में हाइपरसोनिक मिसाइल

इजरायली लड़ाकू विमानों ने बुधवार तड़के तेहरान को निशाना बनाया और सोशल मीडिया पर डिस्ट्रिक्ट-18 नामक क्षेत्र के नागरिकों को निकल जाने की चेतावनी जारी की। इसके बाद इजरायल ने तेहरान के पिरूजी, सबलान और सैयद में बमबारी की, जिसकी पुष्टि ईरानी सरकारी मीडिया ने की। जवाब में ईरान ने तेल अवीव के निवासियों को हमले के लिए तैयार रहने को कहा। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बताया कि उसकी हाइपरसोनिक फतह-1 मिसाइलों ने वाणिज्यिक केंद्र को निशाना बनाया।

खासियत

कितनी खतरनाक है हारपरसोनिक फतह-1 मिसाइल

IRGC द्वारा विकसित हाइपरसोनिक फतह-1 मिसाइल को ईरान ने 2024 में पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था। यह अपनी तेज गति, सटीक निशाना और स्वदेशी तकनीक के लिए चर्चित है। जमीन से जमीन पर मार करने वाली यह मिसाइल लगभग 16,000-18,500 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भागती है। इसे ट्रैक करना मुश्किल है। यह ईरान से तेल अवीव 6-7 मिनट में पहुंच सकती है। 1,400 किलोमीटर मारक क्षमता वाली मिसाइल 460 किलोग्राम विस्फोटक ले जा सकती है।

ट्विटर पोस्ट

ईरान ने दागी फतह-1 मिसाइल