अमेरिका: प्लास्टिक बैग में बंद मिली नवजात बच्ची, नाम रखा गया 'इंडिया'
अमेरिका में एक प्लास्टिक बैग में एक नवजात बच्ची मिली है, जिसे किसी ने छोड़ दिया था। बच्ची अभी सुरक्षित है और पुलिस उसकी मां को ढूढ़ने की कोशिश कर रही है। बच्ची का नाम 'इंडिया' रखा गया है। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य की पुलिस ने घटना का एक मार्मिक वीडियो जारी किया है, जिसमें पुलिस अधिकारियों को प्लास्टिक बैग में बंद बच्ची को ढूढ़ते हुए देखा जा सकता है।
सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची
वीडियो को मंगलवार को सार्वजनिक किया गया, जो एक अधिकारी के शरीर पर लगे कैमरे की मदद से रिकॉर्ड किया गया है। शेरिफ प्रतिनिधियों को नवजात 6 जून को एक सड़क किनारे मिली और उसे एक प्लास्टिक बैग में बांध कर फेंका गया था। किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके जंगल से किसी बच्चे के रोने की आवाज आने के बारे में सूचित किया था, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वायरल हो रहा है घटना का वीडियो
मां की तलाश कर रहे अधिकारी
शेरिफ कार्यकाल अब तक मिले सबूतों के आधार पर मामले में जांच कर रही है और नवजात बच्ची की मां की तलाश कर रही है। आसपास पड़ोस के लोगों से प्रेग्नेंट रही महिला के बारे में पूछा जा रहा है। विभाग ने ट्विटर पर सूचित किया कि बच्ची का नाम 'इंडिया' रखा गया है। उन्होंने कहा कि नवजात स्वस्थ हो रही है और उसका वीडियो नवजात के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त करने के लिए जारी किया गया है।
नवजात को आश्वस्त कर रही है अधिकारी
वीडियो में एक अधिकारी नवजात को प्लास्टिक बैग से निकालते हुए कह रही है, "प्रिय...मैं क्षमा चाहती हूं... तुम कितनी अनमोल हो।" इसके बाद वह नवजात को मेडिकल अधिकारियों के हवाले कर देती है, जो उसे प्राथमिक चिकित्सा देते हुए कंबल में लपेट देते हैं।
#BabyIndia के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग बेहद भावुक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हजारों यूजर्स ने #BabyIndia के साथ वीडियो को शेयर किया है। कई लोगों ने उन कानूनों की बात भी कही है, जो महिलाओं को नवजातों को अस्पताल और पुलिस स्टेशन जैसी सुरक्षित जगहों पर छोड़ने की इजाजत देते हैं और उन्हें सजा भी नहीं होती। कई लोगों ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा भी जाहिर की है।