इंडोनेशिया: शादी न होने का कारण पूछने से नाराज व्यक्ति ने की पड़ोसी की हत्या
इंडोनेशिया में हत्या का बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने बार-बार शादी न होने का कारण पूछने पर अपने 60 वर्षीय पड़ाेसी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी के पास से हत्या के लिए काम लिया गया हथियार बरामद करने में जुटी है।
आरोपी ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
इंडोनेशियाई मीडिया आउटलेट डेटिक जोग्जा के अनुसार, सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) मारिया मर्पांग ने बताया कि मृतक दक्षिण तपनौली रीजेंसी निवासी असगिम इरियांटो हैं। इसी तरह आरोपी उनका पड़ोसी परलिंडुंगन सिरेगर है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को आरोपी लकड़ी का डंडा लेकर इरियांटो के घर पहुंचा और ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इरियांटो बचने के लिए घर से बाहर निकले तो आरोपी ने पीछा कर फिर से सिर पर कई वार कर दिए। इससे इरियांटों की मौत हो गई।
आरोपी ने क्या बताया हत्या का कारण?
ACP मर्पांग ने बताया कि पुलिस ने वारदात के महज एक घंटे बाद आरोपी परलिंडुंगन को दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इरियांटो उससे लगातार शादी न करने का कारण पूछकर मजाक करता था। इससे वह काफी आहत था और उनकी हत्या करने के लिए कृतसंकल्प था। ACP ने बताया कि मृतक की पत्नी असगिम इरियांटो के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।