
स्वतंत्रता दिवस: अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा
क्या है खबर?
अमेरिका में एक प्रमुख प्रवासी समूह इस सप्ताह टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा।
ऐसा पहली बार हो रहा है जब न्यूयॉर्क के इस मशहूर स्थान पर भारतीय तिरंगा लहराएगा।
तीन अमेरिकी शहरों न्यूजर्सी, कनेक्टिकट और न्यूयॉर्क की फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA) की शाखा ने बयान जारी कर कहा कि वो 15 अगस्त, 2020 को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा लहराकर इतिहास रच रहे हैं।
न्यूयॉर्क
तिरंगे की रोशनी से रोशन होगी एंपायर स्टेट बिल्डिंग
FIA ने कहा कि यह पहली बार होगा जब इस प्रतिष्ठित स्थान पर तिरंगा अपनी पूरी शान से लहराएगा। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल इस मौके पर मुख्य अतिथि होंगे।
FIA की तरफ से कहा गया है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन पर टाइम्स स्क्वायर में तिरंगा फहराने के साथ-साथ हर साल की तरह इस बार भी 14 अगस्त को एंपायर स्टेट बिल्डिंग को भी तिरंगे की रोशनी से रोशन किया जाएगा।
आयोजन
अपनी 50वीं जयंती मना रहा है FIA
FIA की स्थापना साल 1970 में हुई थी और आज ये विदेशों में भारतीय समुदायों की सबसे बड़ी संस्थाओं में से एक बन गया है। इस साल यह अपनी 50वीं जयंती मना रहा है।
आयोजन के बारे में संगठन ने बयान जारी कर कहा कि टाइम्स स्क्वायर पर ध्वजारोहण समारोह अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की देशभक्ति को दर्शायेगा। साथ ही यह स्थापना की 50वीं जयंती मना रहे FIA के लिए भी खास होगा।
मैनहट्टन
कोरोना वायरस के कारण इस बार नहीं हो पाएगी इंडिया डे परेड
अमेरिका के मैनहट्टन में भी इस स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया है। हर साल FIA यहां पर स्वतंत्रता दिवस के दिन इंडिया डे परेड का आयोजन करता है।
अमेरिका के कई बड़े नेता, सांसद, भारतीय-अमेरिकी समुदाय के चर्चित लोग और कई भारतीय हस्तियां इस परेड में शिकरत कर चुकी हैं, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं।
हालांकि, कोरोना वायरस संकट के कारण इस साल परेड का आयोजन नहीं किया जाएगा।
FIA
अंकुर वैद्य बने FIA के नए प्रमुख
बीते महीने अंकुर वैद्य को FIA का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इससे पहले भारतीय-अमेरिकी समुदाय के जाने-माने चेहरे रमेश पटेल के पास यह जिम्मेदारी थी।
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पटेल के निधन के बाद वैद्य को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
40 वर्षीय वैद्य लंबे समय से FIA से जुड़े हुए हैं और वह बोर्ड के सबसे कम उम्र के सदस्य और सबसे कम उम्र के अध्यक्ष भी हैं।
इस बार आयोजन की जिम्मेदारी वैद्य के ऊपर है।