Page Loader
कनाडा: शादी समारोह के बाहर भारतीय मूल के गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या
कनाडा में शादी समारोह के बाहर भारतीय मूल के गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या की (तस्वीर: pixabay)

कनाडा: शादी समारोह के बाहर भारतीय मूल के गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या

लेखन गजेंद्र
May 29, 2023
03:14 pm

क्या है खबर?

कनाडा के वैंकूवर शहर में शादी समारोह के बाहर एक गैंगस्टर की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह भारतीय मूल के बताए जा रहे हैं। पंजाबी मूल के 28 वर्षीय अमरप्रीत (चकी) को फ्रेजर स्ट्रीट पर गोली मारी गई। घटना से पहले वह शादी में मेहमानों के साथ फ्रेजरव्यू बैंक्वेट हॉल में डांस कर रहा था। अमरप्रीत आमंत्रण पर अपने भाई के साथ शादी में आया था। हमलावरों ने उसकी कार को भी आग लगा दी।

हत्या

UN की टॉप गैंगस्टरों की सूची में शामिल था अमरप्रीत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इलाके में मशीनगन जैसी गोलीबारी की आवाज आ रही थी। अमरप्रीत की उसके विरोधी ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के बीच काम को लेकर दुश्मनी थी। 2015 में उसे और उसके 2 साथियों को अपहरण और जबरन बंधक बनाने का दोषी ठहराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरप्रीत संयुक्त राष्ट्र (UN) के टॉप गैंगस्टरों की सूची में शामिल था। इसके अलावा कनाडा पुलिस ने भी उसे संघर्ष के मामले में सबसे हिंसक गैंगस्टर की सूची में रखा था।