Page Loader
बांग्लादेश: सरकार ने हिंसा के बीच भारतीय लोगों को घरों से न निकलने को कहा
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच भारतीय समुदाय और छात्रों के लिए सलाह जारी (तस्वीर: एक्स/@UNHumanRights)

बांग्लादेश: सरकार ने हिंसा के बीच भारतीय लोगों को घरों से न निकलने को कहा

लेखन गजेंद्र
Jul 18, 2024
02:15 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश में सरकार नौकरियों के लिए दिए जाने वाले आरक्षण को खत्म करने की मांग को लेकर छात्रों का हिंसक प्रदर्शन जारी है, जिसे देखते हुए भारत सरकार ने सलाह जारी की है। राजधानी ढाका में भारतीय उच्चायोग ने परामर्श जारी कर भारतीय समुदाय और छात्रों से कहा कि वे यात्रा को रद्द करें और घर पर ही रहें। उच्चायोग ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की भी सलाह दी, साथ ही मदद के लिए नंबर जारी किए।

विवाद

बांग्लादेश में क्यों हो रहे हिंसक प्रदर्शन?

बांग्लादेश में 1971 के 'मुक्ति युद्ध' में लड़े स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को नौकरी में 30 प्रतिशत आरक्षण मिलता है। देश के युवा इसे खत्म करने की मांग करते रहे हैं। व्यापक विरोध के बाद 2018 में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नए आरक्षण नियम लागू कर इसे खत्म कर दिया था। हालांकि, 5 जून को ढाका हाई कोर्ट ने इसे दोबारा लागू करने का आदेश दिया, जिसके बाद प्रदर्शन शुरू हो गए। हिंसक प्रदर्शन में 6 की मौत हुई है।

ट्विटर पोस्ट

जारी किया गया सहायता नंबर