Page Loader
पाकिस्तान ने SCO मीटिंग में पेश किया काल्पनिक नक्शा, भारत ने विरोध जताकर छोड़ी बैठक

पाकिस्तान ने SCO मीटिंग में पेश किया काल्पनिक नक्शा, भारत ने विरोध जताकर छोड़ी बैठक

Sep 15, 2020
08:57 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान दुनिया को बार-बार भ्रमित करने की अपनी कोशिशों से बाज नहीं आ रहा है। मंगलवार को भी उसने रूस के मॉस्को में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक में नया झूठ गढ़ने का प्रयास किया। इसमें पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक काल्पनिक नक्शा पेश किया। इस पर भारत ने कड़ा विरोध जताया और NSA अजीत डोभाल ने बैठक को छोड़ दिया।

विरोध

भारत ने पाकिस्तान की हरकत को नियमों के खिलाफ बताया

हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि भारत ने रूस को कारण बताते हुए बैठक छोड़ी और पाकिस्तान की हरकत को बैठक के नियमों के खिलाफ बताया। भारत ने कहा है कि उसके क्षेत्रों को पाकिस्‍तान के हिस्‍से के रूप में दिखाना न केवल SCO चार्टर का उल्‍लंघन है बल्कि यह सदस्‍य देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के मानदंडों के भी खिलाफ है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

जानकारी

पाकिस्तान ने जानबूझकर प्रस्तुत किया काल्पनिक नक्शा

श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जानबूझकर भारतीय क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक काल्पनिक नक्शा पेश किया था। रूसी NSA ने भी उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माना।

बयान

रूस ने कही पाकिस्तान का समर्थन नहीं करने की बात

नेशनल सिक्‍युरिटी काउंसिल ऑफ रशियन फेडरेशन के सचिव निकोलोई पतरुशेव ने कहा कि वो SCO समिट में उपस्थित होने के लिए NSA अजीत डोभाल सहित अन्य सदस्यों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि बैठक में पाकिस्‍तान ने जो कुछ भी किया, रूस उसका समर्थन नहीं करता है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि पाकिस्‍तान के उकसाने वाले इस कदम का SCO में भारत की भागीदारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

नक्शा

पाकिस्तान ने पिछले महीने जारी किया था काल्पनिक नक्शा

बता दें कि पाकिस्तान की इमरान सरकार ने पिछले महीने एक नया काल्पनिक नक्शा जारी करते हुए लद्दाख, सियाचीन और गुजरात के जूनागढ़ को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था। पाकिस्तान तब से लगातार इस नक्शे को प्रचारित कर रहा है। भारत ने उसे राजनीतिम मूर्खता का अभ्यास करार दिया था। इस राजनीतिक नक्शे को प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद की एक बैठक में जारी किया था। जिसमें कई मंत्री और अधिकारी शामिल थे।

जानकारी

नक्शे को बताया था राजनीतिक संघर्ष की दिशा में पहला कदम

नक्शे को जारी करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि यह कश्मीरियों के लिए आत्मनिर्णय के अधिकार को हासिल करने के लिए राजनीतिक संघर्ष की दिशा में पहला कदम है। उस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विशेष सहायक मोईद यूसुफ भी थे।

ट्वीट

भारत के बैठक छोड़ने के बाद पाकिस्तान के NSA ने किया ट्वीट

पाकिस्तान में अभी तक NSA की औपचारिक नियुक्ति नहीं हुई है और मोईद यूसुफ ने भी इस बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। भारत के बैठक छोड़ने के बाद मोईद ने ट्वीट किया, 'विचित्र रूप से मेरे भारतीय समकक्ष ने पाकिस्तान और रूस के भाषण से बाहर निकलने का विकल्प चुना। इसने SCO में भारत का बुरा प्रभाव छोड़ा है।' इसी तरह उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विवादित क्षेत्रों में भारत के एकतरफा और अवैध कार्यों को उजागर किया है।