Page Loader
भारत समेत चार देशों में बुरी तरह फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण- WHO

भारत समेत चार देशों में बुरी तरह फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण- WHO

May 21, 2020
09:39 am

क्या है खबर?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि भारत, अमेरिका, रूस और ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण बुरी तरह फैल रहा है। दरअसल, पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के एक लाख 6 हजार नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में मिले नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। एक लाख से ज्यादा इन मामलों में से दो-तिहाई सिर्फ अमेरिका, रूस, ब्राजील और भारत समेत चार देशों में आए हैं।

कोरोना वायरस

समाप्ति की ओर नहीं है महामारी- WHO

WHO प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधनोम गैब्रेयसस ने कहा कि जैसे-जैसे अमीर और विकसित देश लॉकडाउन से बाहर आ रहे हैं, वैसे ही कोरोना वायरस संक्रमण गरीब देशों में फैल रहा है। उन्होंने कहा, "हमें अभी बहुत लंबा सफर तय करना बाकी है। अब चिंता इस बात की है कि यह खतरनाक वायरस कम और निम्न और मध्यम आय वाले देशों में फैल रहा है।" संगठन ने कहा कि यह न समझा जाए कि यह महामारी समाप्ति को ओर है।

जानकारी

गरीब देशों में बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा

संगठन के कहा कि दुनिया को जल्द इस महामारी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अब गरीब देश तेजी से इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। वहीं यूरोपीय देश खुद को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए तैयार कर रहे हैं।

कोरोना वायरस

महामारी की दूसरी लहर के लिए तैयार हो रहा यूरोप

यूरोपीय संघ की एजेंसी यूरोपियन सेंटर फॉर डिसीज प्रीवेंशन एंड कंट्रोल की प्रमुख डॉक्टर एंड्रिया अम्मॉन ने कहा कि यूरोप को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए। बीबीसी के मुताबिक, एंड्रिया ने कहा कि अब सिर्फ यह सवाल बाकी है कि दूसरी लहर कब आएगी और इसका दायरा कितना बड़ा होगा। गौरतलब है कि कई यूरोपीय देश लॉकडाउन से बाहर आकर कोरोना वायरस के कारण थमी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने की योजना बना रहे हैं।

डाटा

अमेरिका, रूस और ब्राजील में सबसे ज्यादा संक्रमित

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका, रूस और ब्राजील में संक्रमितों की संख्या क्रमश: 15.5 लाख, 3.08 लाख और 2.91 लाख है। अमेरिका में इस महामारी के कारण 93,439 मौतें हुई हैं। वहीं रूस में यह आंकड़ा महज 2,972 और ब्राजील में 18,859 है।

कोरोना वायरस

भारत में 1.12 लाख लोग संक्रमित

भारत की बात की जाए तो यहां संक्रमितों की संख्या एक लाख 12 हजार 359 हो गई है। बीते 24 घंटों में देश में 5,609 नए मामले सामने आए और 132 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 3,435 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 63,624 सक्रिय मामले हैं और 45,299 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से भारत में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं।

कोरोना वायरस

दुनियाभर में 50 लाख के पास पहुंची संक्रमितों की संख्या

बीते 24 घंटों में आए सबसे बड़े उछाल के बाद दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पास पहुंच गई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पूरी दुनिया में 49 लाख 96 हजार 472 लोग अब तक इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3 लाख 28 हजार 115 की मौत हुई है। अमेरिका, रूस और ब्राजील में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है। भारत इस मामले में 11वें स्थान पर है।