वतन लौटते ही इमरान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा पाकिस्तान
क्या है खबर?
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को अमेरिका से लौटने के बाद कहा कि कश्मीर का समर्थन करने वाले 'जेहाद' कर रहे हैं।
पाकिस्तान पहुंचने के बाद इमरान ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया चाहे कश्मीरियों के साथ हो या न हो, लेकिन पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा।
बता दें कि इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने भाषण में भी कश्मीर का राग अलापा था।
आइये, इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
भाषण
पाकिस्तान हमेशा कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा- इमरान
इमरान ने पाकिस्तान लौटने के बाद कहा कि दुनिया चाहे कश्मीरियों के साथ हो या न हो, पाकिस्तान हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।
उन्होंने कहा कि ये एक जेहद है। हम कश्मीरियों के साथ इसलिए खड़े होना चाहते हैं क्योंकि हम अल्लाह को खुश करना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "जब आप जद्दोजहद करते हैं तो अच्छा और बुरा समय आता है। बुरे वक्त में घबराना नहीं चाहिए क्योंकि आप घबराएंगे तो कश्मीरी परेशान हो जाएंगे।"
वापसी
कमर्शियल विमान से पाकिस्तान लौटे इमरान
अपने जेट विमान में खराबी आने के बाद इमरान खान कमर्शियल विमान से पाकिस्तान लौटे थे।
यहां पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
यहां नेताओं ने इमरान की तारीफ में भाषण दिए। सबसे आखिर में इमरान ने अपना भाषण दिया।
अपने भाषण में उन्होंने अपनी पत्नी बुशरा बीबी की तारीफ करते हुए कहा कि वो उनका धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के लिए दुआ की है।
भाषण
इमरान ने संयुक्त राष्ट्र में उठाया कश्मीर का मुुद्दा
इमरान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाया था।
इमरान ने अपने भाषण में कहा कि भारत ने UN के रिजॉल्यूशन के खिलाफ जाकर कश्मीर से गैरकानूनी तरीके से अनुच्छेद 370 हटा लिया।
खून-खराबे का डर दिखाते हुए उन्होंने कहा, "घमंड ने मोदी को अंधा कर दिया है। कर्फ्यू उठ जाएगा तो क्या होगा। कर्फ्यू उठने के बाद कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी, लोग बाहर आएंगे। क्या मोदी ने सोचा कि तब क्या होगा?"