पाकिस्तान: कोरोना संक्रमित होने के बावजूद प्रधानमंत्री इमरान खान ने की बैठक, हो रही आलोचना
क्या है खबर?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद फिजिकल बैठक करने के कारण विवादों में आ गए हैं और विपक्षी पार्टियों से लेकर आम जनता तक नियमों के उल्लंघन के लिए उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
पिछले हफ्ते संक्रमित पाए गए इमरान ने गुरूवार को यह बैठक की थी और इसमें उनकी मीडिया टीम ने हिस्सा लिया था। बैठक में शामिल रहे एक मंत्री ने इसकी तस्वीर साझा की जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।
पृष्ठभूमि
20 मार्च को संक्रमित पाए गए थे इमरान खान
68 वर्षीय इमरान खान को चीनी कंपनी सिनोफार्मा की वैक्सीन लगवाने के दो दिन बाद 20 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उनके साथ-साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी संक्रमित पाया गया था।
इमरान में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण देखे गए थे और संक्रमित पाए जाने के बाद नियमों के तहत उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था। इसके अलावा उनके कुछ दिनों के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए थे।
नियमों का उल्लंघन
नियमों का उल्लंघन कर इमरान ने मीडिया टीम संग की बैठक
पाकिस्तानी नियमों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नौ से 14 दिन आइसोलेशन में रहना अनिवार्य है, हालांकि इमरान ने पांचवें दिन ही अपने आवास पर मीडिया टीम संग फिजिकल बैठक कर डाली।
इस बैठक में सूचना एवं प्रसारण मंत्री शिबली फराज, सांसद फैसल जावेद, राज्य मंत्री जुल्फी बुखारी और विशेष मीडिया सलाहकार यूसुफ बेग मिर्जा समेत कुल सात लोग शामिल हुए।
इन सभी लोगों ने मास्क पहने हुए थे और एक-दूसरे से काफी दूरी पर बैठे थे।
आलोचना
विपक्ष ने कहा- प्रधानमंत्री ने देश को दिया गलत संदेश
फराज और जावेद के गुरूवार को बैठक की तस्वीर ट्वीट करने के बाद नियमों के प्रति यह लापरवाही सामने आई और तभी से इमरान खान की आलोचना हो रही है।
विपक्ष ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर के बावजूद खुद प्रधानमंत्री ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का उल्लंघन किया और देश को संदेश दिया कि नियमों का पालन करने की कोई जरूरत नहीं है।
विपक्ष ने बैठक में शामिल रहे लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
दूसरा पक्ष
बैठक का बचाव नहीं कर पाए सरकार के प्रवक्ता
इस बीच पाकिस्तानी सरकार का कोई भी प्रवक्ता इमरान खान के इस कदम का बचाव नहीं कर पाया और वे इस मुद्दे पर मीडिया से बात करने से बचते हुए नजर आए।
हालांकि बैठक में शामिल रहे यूसुफ बेग मिर्जा ने आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि SOP के तहत सभी एहतियात अपनाने के बाद ही बैठक की गई। उन्होंने कहा कि बैठक में किसी ने किसी को छुआ नहीं और सभी ने मास्क पहने हुए थे।
महामारी
पाकिस्तान में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
लगभग 22 करोड़ की आबादी वाला पाकिस्तान अभी कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां लगभग 4,000 नए मामले सामने आए टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक रही। इससे पहले पिछले साल जुलाई में एक दिन में इतने लोग संक्रमित पाए गए थे।
देश में अब तक कुल 6.45 लाख लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और 14,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।