LOADING...
हांगकांग में बहुमंजिला इमारतों में लगी आग में अब तक 65 की मौत, सैकड़ों लापता
हांगकांग में रिहायशी इमारतों में लगी आग की चपेट में आकर 65 की मौत

हांगकांग में बहुमंजिला इमारतों में लगी आग में अब तक 65 की मौत, सैकड़ों लापता

लेखन गजेंद्र
Nov 27, 2025
06:32 pm

क्या है खबर?

हांगकांग के ताई पो जिले में बुधवार दोपहर को बहुमंजिला रिहायशी इमारतों में लगी आग पर भारी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल और 300 अभी भी लापता हैं। आग वांग फुक कोर्ट नाम की सोसायटी में लगी है, जो हांगकांग का सबसे बड़ा रिहायशी कॉम्पलेक्स है। आग ने ज्वलनशील बांस की छतों से ढकी ऊंची इमारतों को चपेट में लिया था।

आग

कैसे लगी आग?

बुधवार दोपहर को नवीनीकरण के दौरान एक 32-मंजिला टावर के बाहरी बांस के मचान पर आग भड़क उठी, जिसने धीरे-धीरे 8 टावरों वाले आवासीय परिसर की 7 इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। निर्माण के लिए लगे प्लास्टिक और कपड़े के जाल और तेज हवाओं से आग आस-पास की इमारतों तक पहुंच गईं, जिससे न्यू टेरिटरीज के उपनगर में घना धुआं फैल गया। अग्निशमन दल की 140 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझा रही हैं और 60 एम्बुलेंस तैनात हैं।

शरण

900 लोगों को अस्थायी आश्रम में ले जाया गया

आग के कारण बचाव अभियान चलाकर 2,000 से अधिक फ्लैटों से लोगों को बाहर निकाला गया है। लगभग 900 लोग अभी अस्थायी शिविरों में हैं। अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 45 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग के कारणों की जांच के लिए एक समर्पित जांच दल का गठन किया है। लापता लोगों की तलाश जारी है।

Advertisement

गिरफ्तार

हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार

पुलिस ने आग लगने के बाद 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें 2 एक निर्माण कंपनी के निदेशक हैं और एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंट है। पुलिस का कहना है कि खिड़कियों को पॉलीस्टाइरीन बोर्ड से बंद पाया गया, जहां मरम्मत का काम चल रहा था, इससे आग बहुत तेज़ी से फैलने की आशंका बढ़ गई। सुबह भी कुछ टावर ब्लॉकों से धुआं उठ रहा है। हालांकि, 8 में से 4 इमारतों में आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।

Advertisement