LOADING...
ब्लिंकिट को पैरेंट कंपनी इटरनल से मिला 600 करोड़ रुपये का नया फंड 
ब्लिंकिट को मिला 600 करोड़ रुपये का नया फंड

ब्लिंकिट को पैरेंट कंपनी इटरनल से मिला 600 करोड़ रुपये का नया फंड 

Nov 26, 2025
07:00 pm

क्या है खबर?

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट को उसकी पैरेंट कंपनी इटरनल से 600 करोड़ रुपये का नया फंड मिला है। रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया कि इटरनल इस साल ब्लिंकिट में अब तक 2,600 करोड़ रुपये निवेश कर चुका है। कंपनी ने जनवरी में 500 करोड़ और फरवरी में 1,500 करोड़ रुपये डाले थे। यह पैसा ब्लिंकिट के तेजी से बढ़ते ऑपरेशंस और विस्तार योजनाओं को सपोर्ट करने के लिए दिया गया है।

नेटवर्क

तेजी से बढ़ रहा ब्लिंकिट का डार्क स्टोर नेटवर्क

ब्लिंकिट अपने डार्क स्टोर नेटवर्क को आक्रामक रूप से बढ़ा रही है। कंपनी का लक्ष्य मार्च 2027 तक 3,000 माइक्रो-वेयरहाउस बनाने का है, जबकि 30 सितंबर तक इनके संख्या 1,816 पहुंच चुकी थी। तेजी से विस्तार के कारण कंपनी को लगातार खर्च का सामना करना पड़ रहा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में ब्लिंकिट ने 156 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है।

चुनौतियां 

बढ़ते खर्च और कम होते मुनाफे से चुनौतियां 

ब्लिंकिट ने कहा कि उसका नुकसान तो कम हो रहा है, लेकिन यह कमी कंपनी की उम्मीद से कम है। इसकी वजह, स्टोर जल्दी-जल्दी खोलना, मार्केटिंग पर ज़्यादा खर्च करना, सप्लाई चेन पर निवेश बढ़ाना और मिली हुई बचत को ग्राहकों को फायदा के रूप में देना है। कंपनी के CEO अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि ब्लिंकिट जल्द मुनाफा कमाने की बजाय लंबी अवधि की मजबूत और स्थिर ग्रोथ पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

Advertisement

 निवेश 

क्विक कॉमर्स में बढ़ रहा निवेश और कड़ा मुकाबला 

क्विक कॉमर्स बाजार में इस समय तगड़ा प्रतिस्पर्धा चल रहा है। जेप्टो ने हाल ही में 45 करोड़ डॉलर (लगभग 4,000 करोड़ रुपये) जुटाए और स्विगी इंस्टामार्ट भी निवेश बढ़ा रहा है। स्विगी QIP के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। उधर, बिगबास्केट ने भी DBS बैंक से 200 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। बढ़ते मुकाबले के बीच ब्लिंकिट को इटरनल का कैश सपोर्ट उसके विस्तार और नुकसान को संभालने में मदद करेगा।

Advertisement