अमेरिका में हिंदू सबसे ज्यादा शिक्षित धार्मिक समुदाय, पैसों के मामले में भी नहीं पीछे
हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक अमेरिका में हिंदू सबसे शिक्षित धार्मिक समुदाय है। प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा की गई इस रिसर्च में 30 विभिन्न धार्मिक समुदाय शामिल थे। हिंदुओं के बाद रिसर्च में यूनिटेरियन यूनिवर्सलिस्ट और यहूदियों का नंबर आता है। प्यू की रिसर्च में चार साल की कॉलेज डिग्री को आधार माना गया है। रिसर्च के मुताबिक, यह आर्थिक सफलता के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है।
77 प्रतिशत हिंदुओं के पास कॉलेज डिग्री
प्यू रिसर्च सेंटर ने लगभग 35,000 युवा अमेरिकियों पर 2014 में यह सर्वे किया था, जिसमें हिंदुओं ने बाजी मारी है। अमेरिका में रहने वाले लगभग 77 प्रतिशत हिंदुओं के पास कॉलेज डिग्री है। सभी धार्मिक समुदायों में हिंदुओं की शिक्षा का प्रतिशत सबसे अधिक है। हिंदुओं के बाद यूनिटेरियन यूनिवर्सलिज्म समुदाय का नंबर है, जिनमें करीब 67 प्रतिशत के पास कॉलेज डिग्री है। 57 प्रतिशत के साथ यहूदी तीसरे नंबर पर हैं।
अन्य समुदायों का यह है हाल
नास्तिक और अज्ञेयवादियों में डिग्रीधारियों की संख्या क्रमशः 43 और 42 प्रतिशत है। बता दें कि अज्ञेयवादी वह धार्मिक समूह है जो मानते हैं कि भगवान के अस्तित्व के बारे में ना किसी को कुछ पता है और ना ही कोई कुछ पता लगा सकता है। रिसर्च के अनुसार अमेरिका में मुस्लिम समुदाय के लगभग 39 प्रतिशत युवाओं के पास ही डिग्री है, जबकि कैथोलिक समुदाय में यह आंकड़ा 26 प्रतिशत पर है।
सबसे धनी धार्मिक समुदायों में भी हिंदू शामिल
रिसर्च में शिक्षा और आर्थिक सफलता के बीच भी एक रिश्ता दर्शाया गया है। इसके मुताबिक सबसे शिक्षित समुदाय सबसे धनी समुदाय भी हो सकता है। अमेरिका में लगभग एक तिहाई (36%) हिंदुओं की आमदनी कम से कम $1 लाख है। गौरतलब है कि रिसर्च में अमेरिका के हिंदुओं की शिक्षा से संबंधित ये आंकड़ें भारत में हिंदुओं की शिक्षा से संबंधित आंकड़ों के बिल्कुल विपरीत हैं। भारत के हिंदू विश्व में सबसे कम शिक्षित धार्मिक समूहों में शामिल हैं।