कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास पर हमला, 3 हमलावर ढेर

पाकिस्तान के कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास में कई धमाके और भारी फायरिंग की खबरें हैं। यह दूतावास कराची के पॉश इलाके क्लिफटन ब्लॉक में स्थित है। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों और तीन हमलावरों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, हमलावर दूतावास में घुसने का प्रयास कर रहे थे। मारे गए हमलावरों के पास से सुसाइड जैकेट और हथियार बरामद हुए हैं। इस हमले में दूतावास के अंदर मौजूद सभी अधिकारी सुरक्षित हैं।
मारा गया सुसाइड जैकेट पहने हुआ हमलावर
खबरों के मुताबिक, चार लोगों ने दूतावास परिसर में घुसने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, सुसाइड जैकेट पहने हुए हमलावर को मार दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि परिसर में मौजूद लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। SSP पीर मोहम्मद शाह की टीम परिसर में पहुंच चुकी है।
घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित है दाऊद इब्राहिम का घर
यह हमला भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे हुआ। हमले में तीन लोगों के जख्मी होने की भी खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चीनी वाणिज्य दूतावास क्लिफटॉन इलाके में स्थित है, जहां पर कई देशों के महत्वपूर्ण कार्यालय मौजूद हैं। इस इलाके को कराची पुलिस और पाक रेंजर्स ने घेर लिया है। बताया जा रहा है कि जहां पर यह हमला हुआ है, उससे महज कुछ ही दूरी पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर है।
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं वीडियो
Armed men attacked the well-guarded Chinese consulate in Karachi - it's a well-guarded location with streets around it barricaded - they are trying to break into the Consulate - heavy gunfire reported pic.twitter.com/MtqmDr4vfu
— omar r quraishi (@omar_quraishi) November 23, 2018