
हमास ने 3 और इजरायली बंधकों को छोड़ा, बदले में मिलेगी 369 फिलिस्तीनियों को आजादी
क्या है खबर?
गाजा में युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने शनिवार (15 फरवरी) को 3 और इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है। उन्हें रेड क्रॉस एजेंसी इजरायल लेकर रवाना हुई है।
इसके बदले में अब इजरायल 369 फिलिस्तीनी कैदियों को आजाद करेगा। यह बंधकों और कैदियों की छठी अदला-बदली है, जो युद्धविराम के तहत हो रही है।
हमास के कब्जे में कुल 76 इजरायली बंधक बचे थे, जिनमें से 3 की रिहाई के बाद यह संख्या 73 रह गई है।
रिहाई
हमास ने किन बंधकों को किया है रिहा?
हमास द्वारा रिहा किए गए बंधकों में रूसी-इजरायली नागरिक अलेक्जेंडर ट्रोफानोव (29), अर्जेंटीनी-इजरायली नागरिक यायर हॉर्न (46) और अमेरिकी-इजरायली नागरिक सगुई डेकेल-चेन (36) हैं।
इन तीनों को 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान गाजा के पास स्थित किबुत्ज नीर ओज से पकड़ लिया गया था।
बता दें कि युद्धविराम समझौते के तहत अब तक हमास ने 16 इजरायली और 5 थाई नागरिकों को रिहा किया है।
आजादी
इजरायल ने 766 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा
हमास की ओर से 3 बंदियों को छोड़ने के बाद अब इजरायल भी जल्द ही 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। बता दें कि इजरायल ने समझौते के तहत अब तक 766 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ चुका है।
बंदियों की रिहाई का समझौता तनाव के बीच हुआ है। पहले हमास ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं करेगा। इस बयान के बाद युद्धविराम को लेकर शंका गहरा गई थी।