
हमास नेता मुहम्मद सिनवार का शव इजरायल का निशाना बनी गाजा सुरंग में मिला- रिपोर्ट
क्या है खबर?
गाजा पट्टी से एक बड़ी खबर आई है। हमास के प्रमुख सैन्य नेता मोहम्मद सिनवार और उसके 10 करीबी सहयोगियों के शव खान यूनिस इलाके में बरामद किए गए हैं।
हमास के शीर्ष कमांडर याह्या सिनवार के छोटे भाई मोहम्मद सिनवार समेत 10 अन्य सहयोगियों के शव उसी भूमिगत सुरंग से बरामद किए गए हैं, जहां पिछले दिनों इजरायली सेना (IDF) ने हमला किया था।
हालांकि, IDF ने अभी तक अधिकारिक रूप से मौत की पुष्टि नहीं की है।
बयान
इजरायल के रक्षा मंत्री ने क्या दिया बयान?
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सांसदों के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में कहा, "हमास के टॉप कमांडर और याह्या सिनवार के छोटे भाई मोहम्मद सिनवार की पिछले सप्ताह गाजा पर हवाई हमले में संभवतः मौत हो गई है। सभी संकेतों के आधार पर सिनवार की मौत खान यूनिस स्थित यूरोपीय अस्पताल के परिसर में किए गए हमले में हुई है।"
बता दें कि सिनवार का भाई याह्या पिछले साल अक्टूबर में मारा गया था।
हमला
इजरायल ने किया था घातक हमला
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, IDF ने खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे भूमिगत ढांचे को निशाना बनाया था, क्योंकि उन्हें लगता था कि हमास वहां काम कर रहा है। सिनवार का शव एक सुरंग में उसके 10 सहयोगियों के साथ मिला है।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि हमास के राफा ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना की भी इसी हमले में मौत हो गई होगी। हालांकि, अभी IDF की पुष्टि का इंतजार है।